Rajnandgaon News: राजनांदगांव में राज्य स्तरीय बौद्ध सम्मेलन में शामिल हुए बाबा साहब के पोते यशवंत राव| Chhattisgarh News

2022-11-07 6



#chhattisgarhnews #rajnandgaonnews #buddhistconference

बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के पोते भीमराव यशवंत राव आंबेडकर ने कहा कि देश में जो आर्थिक और सामाजिक समानता आनी चाहिए, वो 75 साल में भी नहीं आ सकी है। उन्होंने कहा कि देश में संविधान के साथ छेड़छाड़ हो रही है। बाबा साहब ने जो स्तंभ खड़े किए, उसके जो पिलर हैं, वह किसी सरकार के हाथ में चले गए हैं। इसके लिए आने वाले समय में पूरा विपक्ष जेल में दिखेगा। एक पार्टी रूल होगा, जिसका विरोध हम करेंगे। यशवंत राव आंबेडकर सोमवार को मीडिया से बात कर रहे थे।


Videos similaires